प्रयागराज, अगस्त 1 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में संपूर्ण प्रशिक्षण के तीसरे चक्र का समापन शुक्रवार को प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ। प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने शिक्षकों से अपील की कि स्वयं की कमियों को खोजते हुए स्वचेतना को जागृत करें और ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तो वास्तव में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया प्रभावी होगी। कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता पंकज कुमार यादव, डॉ. प्रसून कुमार सिंह, वीरभद्र प्रताप, अखिलेश सिंह, डॉ. अब्दुल मोहई, विपिन कुमार, वर्तिका कुशवाहा, ऋचा राय आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...