नोएडा, जुलाई 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 29 स्कूली वाहन बच्चों की जान जोखिम में डालते पकड़े गए हैं। इनमें स्कूली बस और वैन शामिल हैं। एक से 15 जुलाई तक परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया था। विभाग ने बुधवार को इसकी रिपोर्ट जारी की है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि विशेष जांच अभियान में 872 स्कूली वाहनों की जांच की गई थी। इनमें अधिकतर स्कूल बसें शामिल थी। बाकी स्कूलों में लगी वैन थी। उन्होंने कहा कि इनमें से चार बसों की फिटनेस खत्म थी। बिना फिटनेस जांच दौड़ने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते है और उसमें बैठे बच्चों व स्टाफ की जान जोखिम में पड़ सकती है। वहीं बाकी वाहनों में अधिकतर में चालकों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। इनमें बस चालकों की संख्या अधिक थी। कमियां पाए जाने के कारण कुल 2...