नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। पीठ की चोट से जूझ रहे पैट कमिंस बाहर रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर पैट कमिंस ने बुधवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियाई और तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ रविवार से पर्थ में शुरू हो रही वनडे सीरीज विशेष है क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों के लिए सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलते हुए देखने का आखिरी मौका हो सकता है। पैट कमिंस पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने जुलाई 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछला मुकाबला खेला था और अब उनके पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ 2025-26 एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से भी बाहर रहने की उम्म...