जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर। छोटा गोविंदपुर से टेल्को आने के रास्ते में कमिंस कंपनी के गेट के पास भारी जल जमाव के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है। जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधि पानी में खड़े होकर कंपनी के रवैये का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि कंपनी के द्वारा नाला बंद करने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। अन्यथा ढलान वाली सड़क पर जल जमाव आश्चर्यजनक है। बताया जाता है कि आज सुबह से इस रास्ते से गुजरने के क्रम में दर्जनों लोग गिर चुके हैं, क्योंकि वहां पर घुटना भर पानी जमा हो गया है। इसकी सूचना जब पंचायत प्रतिनिधियों को मिली तो वे वहां जमा हुए जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। उन्होंने कंपनी पर मनमानी और जनविरोधी काम का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...