नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का आगाज होगा। ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच जुलाई में खेला था। वह अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि अगर तेज गेंदबाज कमिंस समय पर फिट नहीं हुए तो दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एशेज में कप्तानी करेंगे। कमिंस चोट के कारण भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हैं। बेली ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, "अगर पैट कमिंस नहीं खेल पाते हैं तो स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे। यह रणनीति हमारे लिए पहले भी कारगर रही है।'' उन्होंने कहा, ''चाहे वह खेलें या नहीं, पैट टीम के साथ बने रहने के लिए उत्सुक हैं। अगर...