बांदा, मार्च 22 -- बांदा। संवाददाता कमासिन स्थानीय कस्बे में जल निगम द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती है। एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप है। हैंडपंपों में खारा पानी आता है। इससे लोग पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं। क्षेत्र के दिनेश तिवारी, संदीप गुप्ता, गंगाधर, बद्री प्रसाद, अमित कुमार, शिवानंद गुप्ता आदि ने बताया कि हफ्तेभर से नलों से एक बूंद पानी नहीं निकला। कभी नलकूप की मोटर गड़बड़ रहती तो कभी बिजली की समस्या के कारण सप्लाई बाधित रहती है। हैंडपंपों का खारा एवं प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जल निगम के अधिशासी अभियंता कि पेयजल की आपूर्ति में सबसे बड़ी बाधा विद्युत की बनी रहती है। कभी फाल्ट तो कभी दो फेस लाइन मिलने की वजह से आपूर्ति में व्यवधान रहता है। यदि विद्युत विभाग बराबर आपूर्ति करे तो पेयजल की कोई समस्या नहीं रह जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...