प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन व इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से रविवार को तुलाराम बाग स्थित भारत सेवाश्रम संघ के परिसर में शारदीय सम्मान का आयोजन किया गया। हाई बजट के अंतर्गत कमाल की मूर्ति में बाई का बाग और धमाल की मूर्ति में कटघर बारवारी ने बाजी मारी है। मीडियम बजट पूजा की कमाल की मूर्ति मीरापुर बारवारी व धमाल में शास्त्रीनगर बारवारी विजेता बनी। विजेता बारवारी को स्मृति चिह्न, प्रमाणपत्र और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर बादल चटर्जी, संघ के अध्यक्ष स्वामी वीरानंद, स्वामी ध्रुवानंद, समिति के अध्यक्ष नरेंद्र चटर्जी व असित राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संचालन उत्तम कुमार बनर्जी व धन्यवाद डॉ. पीके राय ने ज्ञापित किया। इस मौके पर राम नरेश त्रिपाठी पिंडीवासा, तमाल घो...