प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आकर्षक पूजा पंडालों को पुरस्कृत किया जाएगा। संस्था के उप-सचिव अशीत कुमार राय के अनुसार इस बार छह दुर्गा पूजा पंडालों को विशिष्ट पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही मध्यम वर्ग के दस पूजा पंडालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार कमाल की मूर्ति और धमाल के पंडाल शीर्षक के तहत दिया जाएगा। बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. पीके राय के अनुसार पंडाल की भीतरी सज्जा, पारंपरिक पूजा और पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और मां के फोटोजेनिक फेस के तहत पांच पुरस्कार दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...