प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज। बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन व इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से 12 अक्तूबर को तुलाराम बाग स्थित भारत सेवाश्रम संघ में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। संस्था के उप सचिव अशीत कुमार राय के अनुसार इस अवसर पर कमाल की मूर्ति और धमाल का पंडाल के तहत चयनित कमेटियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सम्मानित होने वाली कमेटियों में समीया माई, रामबाग, करेलाबाग, कीडगंज, करेली, मीरापुर, साउथ मलाका, झूंसी योजना दो और तीन, महामाया प्रीतम नगर, दारागंज, एसटीएमए, गोविंदपुर सेंट्रल, एनसीआर, शाहगंज, नेतानगर, रामानंद नगर, जॉर्ज टाउन, बाई का बाग, सिटी बारवारी, शास्त्री नगर और कटघर बारवारी प्रमुख है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...