नई दिल्ली, जून 30 -- जल्द ही आप एक फोन पर एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट को यूज कर सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एक फोन में मल्टीपल वॉट्सऐप अकाउंट को यूज करने वाले फीचर पर काम कर रही है। WABetaInfo ने इस अंडर डिवेलपमेंट फीचर को टेस्ट फ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.19.10.74 में देखा है। X पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसके अनुसार मल्टिपल अकाउंट्स के बीच स्विच करने वाला फीचर एक नए सेक्शन से ऐक्सेस किया जा सकेगा।दिखेगा हर अकाउंट का प्रोफाइल फोटो और नाम सेटिंग्स पेज में ऑफर किए जाने वाले इस ऑप्शन के जरिए यूजर ऐप में रजिस्टर्ड सभी अकाउंट्स को देख सकेंगे। यह सेक्शन यूजर को हर अकाउंट का प्रोफाइल फोटो और नाम दिखाएगा, ताकि यूजर इनको आसानी से पह...