नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Best Broadband Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL, प्राइवेट टेलिकॉम को टक्कर देने की पूरी कोशिश कर रही है। कंपनी के पास कई सारे ऐसे प्लान्स जो जियो, एयरटेल और वीआई से बेस्ट हैं। प्रीपेड और पोस्टपेड ही नहीं बीएसएनएल के पास ब्रॉडबैंड के भी कई धांसू प्लान्स हैं। यहां हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, 6500GB डेटा, 500 से ज्यादा टीवी चैनल, OTT, कॉलिंग सब का फायदा मिलने वाला है। बीएसएनएल के इस फाइबर अल्ट्रा ओटीटी प्लान की कीमत 1799 रुपये है। आइए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में जिसमें एक साथ ढ़ेरों फायदे मिलने वाले हैं। BSNL Fibre Ultra OTT Plan प्लान में मिलते हैं ये फायदे बीएसएनएल फाइबर अल्ट्रा ओटीटी प्लान की कीमत 1799 रुपये प्रति माह है। इस प्लान में यूजर को 300...