गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नर्सिंगहोम संचालक अशोक जायसवाल अपहरण कांड के मास्टरमाइंड कमालुद्दीन उर्फ कमालू को मंगलवार को रायबरेली से गोरखपुर लाया जाएगा। शाहपुर पुलिस ने वारंट बी पर उसे ट्रांजिट कराने की अर्जी दी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। गोरखपुर कोर्ट में पेशी के बाद उससे अपहरण की साजिश किसने रची, मुखबिर के साथ ही फरार आरोपितों के बारे में पूछताछ होगी। वहीं उसके सरेंडर की भूमिका में कौन लोग शामिल हैं, इस मामले में भी पुलिस टीम उससे पूछताछ कर सकती है। कमालुद्दीन की कई पुलिसवालों से दोस्ती थी वह उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करता था। 26 जुलाई की सुबह पादरी बाजार स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के संचालक और सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी अशोक जायसवाल रेलवे स्टेडियम स्विमिंग के लिए साइकिल से जा रहे थे। कौवाबाग अंडरपास के पास दो कारों ...