अंबेडकर नगर, अक्टूबर 10 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के कमालपुर मुबारकपुर पिकार गांव में रामलीला का मंचन पिछले 115 सालों से प्रति वर्ष जारी है। कोरोना काल में भी रामलीला का आयोजन थमा नहीं था और यहां तक सरकारी निर्देश का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस तथा सीसीटीवी कैमरे के साथ रामलीला का मंचन किया गया था। रामलीला का मंचन परदेश में रहने वाले गांव के दर्जनों लोगों को वापस अपनी जड़ों से भी जोड़ता है। घाघरा नदी के किनारे बसे कमालपुर मुबारकपुर पिकार गांव में रामलीला का मंचन पिछले 115 साल से हो रहा है। श्री सुरजू बाबा रामलीला समिति के आयोजकत्व में होने वाली रामलीला में रावण का रोल निभाने वाले गांव निवासी संगम तिवारी अहमदाबाद से हर साल आते हैं। यहां की रामलीला अपने आप में तमाम खासियतों को भी समाहित किए हुए है। यह पूरे गांव को एक...