कटिहार, दिसम्बर 24 -- मनिहारी नि स मंगलवार को कमालपुर दियारा के प्रदीप सिंह, रंजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, मिथलेश सिंह आदि किसानों ने अनुमंडल स्तरीय जनता दरबार मे एसडीएम त्रिलोकीनाथ सिंह तथा एसडीपीओ विनोद कुमार से मिलकर जमीन पर अपनी मालिकाना हक होने का गुहार लगाया है। जमीन मालिकों ने एसडीपीओ को बताया कि जमीन खतियानी है। हर वर्ष कमालपुर के बटन मंडल सहित अन्य लोग जबरन जमीन जोत आबाद करने मे विवाद उत्पन्न करते हैं। सभी किसानों ने बताया कि इसी वर्ष मार्च 2025 को एसडीएम के आदेश पर खेतों में लगे फसल को सीओ तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे कटाई की गई थी। इस बार देर से बाढ़ का पानी सुखने के बाद खेत जुताई मे विरोधी लोग बाधा उत्पन्न कर रहें हैं। एसडीपीओ ने सभी किसानों को आश्वासन दिया की जिनके जमीन का कागजात सही होगा उनका ही जमीन पर मालिकाना हक होगा।

हिंदी...