मिर्जापुर, जुलाई 9 -- नरायनपुर,(मीरजापुर) l अदलहाट थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के मुख्य द्वार के पास मंगलवार की रात में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी पैदा हो गया। मृतक की पहचान 60 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र धुप्पन निवासी बेगपुर, थाना अदलहाट के रुप में की गई। कमालपुर गांव के गेट के पास एक वृद्ध का शव मिलने की सूचना मिलने पर परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो पहचान गए। स्वजन शव को घर ले गए। परिजनों के अनुसार करीब तीन माह पूर्व किसी वाहन से प्यारे लाल के सर में गम्भीर चोट लग गई थी l इलाज के बाद भी पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो पाए।इधर कुछ दिनों से मानसिक रुप से विक्षिप्त चल रहे थे। चार दिन पहले से घर से निकल गए थे। मृतक के 3 लडके और 3 लड़कियां हैं। सबसे छोटे लड़के की शादी नहीं हुई है।बुधवार को अन्तिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...