कन्नौज, सितम्बर 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम पंचायत कमालपुर में राशन दुकानदार द्वारा राशन वितरण में की जा रही घटतौली और अभद्र व्यवहार को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत और धरना प्रदर्शन के बाद जहां दुकान सीज कर दी गई थी। वहीं राशन दुकान को निलंबित कर दिया गया। फिलहाल पड़ोस के गांव की राशन दुकान से कार्डधारकों को राशन वितरण कराया जा रहा है। कोटेदार के यहां स्टाक का मिलान व अन्य जांच कार्रवाई चल रही है। कमालपुर के ग्रामीणों ने किसान नेताओं के साथ मिलकर पिछले दिनों गांव की राशन दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाकियू भानू गुट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमन यादव ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था। कार्डधारकों के विरोध प्रदर्शन और किसान नेताओं की पहल को देखते हुए मौके पर पहुंचे नायब...