मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- नगर के व्यस्त कमालपुरी चौराहे पर ई-रिक्शा के अवैध स्टैंड की वजह से गुरुवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी जाम लग गया। लंबे समय से अवैध ई-रिक्शा स्टैंड हटाने की मांग की अनदेखी की जा रही है, जिससे लोगों को जाम की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। नगर के कमालपुरी चौराहे पर अवैध ई-रिक्शा स्टैंड बनाकर सड़क की पटरी कब्जा ली गई है। इस चौराहे से होकर पर्यटक जिम कॉर्बेट पार्क और नैनीताल की दिशा में जाते हैं,दूसरी ओर मुरादाबाद और दिल्ली के लिए भी इसी मार्ग से होकर बड़ी संख्या में ओवरलोडेड वाहन गुजरते हैं। अवैध ई-रिक्शा स्टैंड से एक साथ कई-कई रिक्शा जैसे ही सड़क पर पहुंचते है, तो जाम लग जाता है। ई-रिक्शा चालक अन्य वाहन चालकों से दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे यहां आए दिन अफरा-तफरी मची रहती है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार पुलिस और प्रशासन...