फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 26 -- कमालगंज । कमालगंज से फतेहगढ़ जाने वाले मार्ग पर टेंपो चालकों की मनमानी और अराजकता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ये टेंपो चालक सवारियां भरने के लिए सड़कों के किनारे तिरछे और बीच सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे पूरे मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है और आए दिन हादसे होने का खतरा मंडराता रहता है। रेलवे स्टेशन तिराहे के पास तो हर समय पुलिस तैनात रहती है, लेकिन उसकी मौजूदगी के बावजूद टेंपो चालकों की मनमानी पर कोई अंकुश नहीं लग रहा। इससे साफ जाहिर होता है कि या तो पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है या फिर मिलीभगत के चलते यह अव्यवस्था चल रही है। कमालगंज कस्बे में टेंपो स्टैंड के नाम पर कोई अधिकृत स्थान तय नहीं है। इसी का फायदा उठाकर चालक जहां मन होता है वहीं टेंपो खड़ा कर लेते हैं। इससे न सिर्फ यातायात प्रभावित होता है, बल्...