फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कमालगज थानाध्यक्ष को एक मामले में विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट ने नोटिस जारी किया है। एक मुकदमे की पत्रावली प्रस्तुत हुयी। दो अपै्रल से सभी आरोपितो के खिलाफ इसमें जमानतीय वारंट जारी किया गया। प्रभारी निरीक्षक को आदेशित किया गया था कि अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि पूर्व में आरोपितों के खिलाफ जारी बीडब्लू का तामीला नियमानुसार क्यों नही किया गया। इसमें तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। जिसमे अकित किया गया कि प्रभारी निरीक्षक की अनुपस्थिति में उपनिरीक्षक की ओर से बीडब्लू को अग्रसारित किया गया। अदालत ने पाया कि तामील आख्या से स्पष्ट हो रहा है कि सभी आरेापित फरार हैं। जानबूझकर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हो रहे हैं। सभी आरेापितों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी कर...