घाटशिला, जून 1 -- गालूडीहजोड़सा पंचायत के कमारीगोडा़ मुख्य सड़क पुरी तरह से जर्जर हो गई है। इसके चलते लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सड़क पर बड़े बड़े पत्थर निकले हुए हैं पैदल और मोटरसाइकिल सवार को चलने वाले हमेशा दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो रहे हैं। सड़क पर कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें बरसात में लोग गिर रहे हैं।यह सड़क 7-8 गांव जोड़सा,कमारीगोडा,छोलागोडा,हुपुडीह,कासिया,भुडिसाल, केसरपुर,कासपानी,गिधिविल,बड़ाखुशी आदि गांव कोजोड़ती है इस सड़क से हमेशा लोगों का आना जाना रहता है। सड़क नहीं बनने से गांव में लोगों में जनप्रतिनिधि के प्रति आक्रोश है। सांसद को सड़क बनाने की मांग ग्रामीण किए पर अभी तक धरातल पर कुछ नहीं हुआ है।इधर ग्रामीणों का यह भी कहना है कि चुनाव जितने और मंत्री बनने के बाद एक बार भी इस रास्ते ...