चाईबासा, मार्च 3 -- चाईबासा, संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु मागे पर्व और वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर ग्राम मुंडा श्री बिरसा देवगम की अध्यक्षता और मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम एवं पूर्व मुखिया लादू देवगम की उपस्थिति में विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में मागे पर्व हेतु नाच आखड़ा की साफ-सफाई एवं खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने हेतु पुरस्कार के प्रकार पर चर्चा किया गया। चर्चा किया गया कि आज की परिस्थिति में हम सुधारवादी कदम बढ़ाने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। ऐसे में हमें कुछ पूर्व के समय के रिवाजों में हल्का सुधार करना जरूरी है।मागे पर्व से संबंधित नारे/कोरङ हम दिउरी के पूजा स्थल में करें न कि गांव के रास्ते या नाच आखड़ा या किसी के घर आंगन में। बैठक में पूर्व मुखिया लादू देवगम ने कहा कि आगामी 9 मार्...