गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। कृष्ण कुमार नगर निगम ने कमान सराय में बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण में अब बदलाव कर दिया है। जमीन से जुडे मामले अदालत में विचाराधनी होने के कारण अब निगम यहां बहुमंजिला पार्किंग नहीं बल्की अस्थाई पार्किंग का निर्माण करेगा। इसको लेकर निगम आयुक्त ने 79.14 लाख रुपये की प्रशासनिक अनुमति दे दी है। निगम ने अभी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि मिलेनियम सिटी में मुख्यमंत्री की एक महत्वपूर्ण घोषणा से जुड़ा एक प्रोजेक्ट वर्षों से अधर में लटका हुआ है। 2019 में आवंटित यह कार्य, संबंधित भूमि पर अतिक्रमण और अदालती मामलों के कारण शुरू ही नहीं हो सका। अब इन लगातार बाधाओं को देखते हुए नगर निगम गुरुग्राम ने इस परियोजना के दायरे को बदलने का निर्णय लिया है। ------ अतिक्रमण और कानूनी दांवपेच से रुकावट यह परिय...