नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। मंडी हाउस स्थित कमानी ऑडिटोरियम में 21वां सामापा संगीत सम्मेलन 21 से 23 नवंबर तक होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा। सम्मेलन में 21 नवंबर को पंडित रितेश मिश्रा और पंडित रजनीश मिश्रा वोकल प्रस्तुति देंगे। इसके बाद पंडित रोनू मजूमदार बांसुरी वादन करेंगे। 22 नवंबर को उस्ताद अकर्म खान तबला सोलो की प्रस्तुति देंगे। इसमें उस्ताद मुराद अली (सरंगी) और ललित सिसोदिया (हारमोनियम) पर संगत देंगे। ध्रुपद प्रस्तुति पंडित उमाकांत गुंदेचा और अनंत गुंदेचा देंगे। 23 नवंबर को रागिनी रैनू सूफी और भक्ति संगीत पेश करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...