नई दिल्ली, जुलाई 5 -- मल्टीनेशनल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर की वर्ष 2023 में की गई सर्वे रिपोर्ट बताती है कि भारत के मेट्रो शहरों में लगभग 47% महिलाएं स्वतंत्र रूप से अपने वित्तीय निर्णय लेने लगी हैं। खास बात यह है कि इन आर्थिक निर्णयों में वे रिटायरमेंट के बाद की अपनी जिंदगी को आसान बनाने के मद में भी निवेश कर रही हैं। इसके बाद ही बच्चों की पढ़ाई और शादी की योजना के लिए वे निवेश और बचत करती हैं। यह सच है कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय महिलाओं ने अपने वित्तीय जीवन को नियंत्रित करने की दिशा मेंं महत्वपूर्ण प्रगति की है। वे परिवार और बच्चों से पहले खुद को हर चीज के केंद्र में रखना सीख रही हैं। अगर आप अपने आसपास नजर दौड़ाएं, तो आपको अहसास होगा कि पिछले कुछ सालों में महिलाएं न केवल वित्तीय रूप से अधिक स्वतंत्र हुई ह...