सहरसा, अप्रैल 24 -- सहरसा, रंजीत। पूर्व मध्य रेल के अधिक राजस्व देने वाले टॉप 30 स्टेशनों की सूची में फिर से सहरसा 14 वें नंबर पर काबिज है। हर बार की तरह इस बार भी टॉप पर पटना जंक्शन है। एक पायदान ऊपर चढ़कर दानापुर दूसरे और मुजफ्फरपुर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पूर्व की भांति पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) चौथे, गया पांचवें, धनबाद छठे और दरभंगा सातवें स्थान पर है। एक पायदान ऊपर चढ़कर समस्तीपुर आठवें, राजेन्द्रनगर टर्मिनल नौवें, आरा दसवें, पाटलिपुत्र 11वें, बक्सर 12वें, बरौनी 13वें, सहरसा 14वें, हाजीपुर 15वें और कोडरमा 16वें नंबर पर है। कियूल 17वें, बापूधाम मोतिहारी 18वें, रक्सौल 19वें और डेहरी ऑन सोन 20वें स्थान पर है। पूर्व मध्य रेल के पीसीसीएम के ओएस ने एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक साल भर में आरक्षित और अनारक्षित टिकटों की बिक्...