नई दिल्ली, अगस्त 4 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में बीवी की नाराजगी से आहत युवक ने खुदकुशी कर ली। कुढ़नी थाना के पदमौल गांव की घटना है। पत्नी के छोड़ देने के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर में फंदे से लटका मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की। चर्चा है कि मरने से पहले उसने पत्नी से मोबाइल पर बात की थी। उसकी पहचान पप्पू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम से घटना स्थल की जांच कराने की मांग की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस घर पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। परिजनों ने बताया है कि पप्पू की दो शादी हुई थी। पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई तो उसने दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी ने भी कुछ दिनों पहले उसे छोड़ दिया। वह पति को छोड़कर मायके में रह रही थ...