बरेली, सितम्बर 12 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता । पूर्वोत्तर रेलवे ने कमाई वाली 100 ट्रेनों की रैंकिंग जारी की है। जिसमें इज्जतनगर रेल मंडल की तीन ट्रेनों ने रैकिंग में जगह बनाई है। रेल मंडल की रानीखेत एक्सप्रेस 29.15 करोड़ की कमाई कर 20 वें स्थान पर रही है। ट्रेनों से होने वाली कमाई के आधार पर रेलवे साल में एक बार ट्रेनों की रैकिंग जारी करता है। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर की सबसे लोकप्रिय दो ट्रेनों ने भी अपनी जगह बनाई है। 15014 काठगोदाम-रानीखेत एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस। रानीखेत एक्सप्रेस 29.15 करोड़ के साथ 20 वें स्थान रही, जबकि 13020 काठगोदाम-हावड़ा, बाघ एक्सप्रेस 28.26 करोड़ के साथ 21 वें नंबर पर स्थान बनाया है। वहीं 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 9.98 करोड़ के साथ 86 वें स्थान पर रही है। हालांकि रेल अधिकारी कहते हैं, क...