गुड़गांव, मई 31 -- गुरुग्राम। साइबर थाना वेस्ट क्षेत्र में जालसाजों ने निवेश के नाम पर युवती से 15.5 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस कायत में भीमगढ़ खेड़ी की रहने वाली श्रुति गुप्ता ने बताया कि वह नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उनकी व्हाट्सएप के जरिए अरिया महेश्वरी नामक युवती से बात हुई। जिसने उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा और डेली बेस पेमेंट का काम देने की बात कही। इस ग्रुप में उन्हें निवेश की बात कही गई। ज्यादा लाभ दिए जाने की बात कहकर उन पर निवेश करने का दबाव बनाया गया। पहली बार निवेश के बाद उनसे और भी रुपए मांगे गए। श्रुति से लगातार कई ट्रांजेक्शन के जरिए करीब साढ़े 15 लाख रुपए ट्रांसफर करा दिए गए। बाद में जब उन्होंने रुपए वापस मांगे तो उनसे लगातार रुपए निवेश करने की बात कही जाने लगी...