नई दिल्ली, जनवरी 24 -- वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के प्रवचन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है। लोग इन्हें देखते हैं और इनकी बातों का अनुसरण भी करते हैं। संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। कुछ लोग महाराज जी से सवाल भी पूछते हैं। ऐसे ही एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज जी से पूछा कि एक गृहस्थ को अपनी कमाई का कितना प्रतिशत दान और पुण्य में लगाना चाहिए? चलिए जानते हैं कि इसका जवाब प्रेमानंद महाराज ने क्या दिया? कमाई का 10 प्रतिशत करें दानप्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि एक गृहस्थ को अपनी कमाई का 10 प्रतिशत दान या पुण्य में लागना लगाना चाहिए। महाराज जी कहते हैं कि 100 रुपया में 90 रुपये से अपने परिवार का भरण-पोषण करना चाहिए। संत सेवा, गऊ सेवा, असहाय सेवा, नाथ सेवा, पशु-पक्षी की सेवा, ऐसा जहां कभी भी है, वहां 10 ...