बदायूं, जुलाई 3 -- स्वास्थ्य विभाग में कई डाक्टरों के तबादले हो गए हैं और कुछ डिप्टी सीएमओ रैंक के डाक्टर पीजी करने एवं कोर्स करने चले गए हैं। जिसके बाद से पटल को बदलने की प्रक्रिया में सीएमओ लगे हुए हैं। मगर कुछ एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ सक्रिय हो गए हैं। कमाईदार पटल पाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में काफी हलचल है और चर्चा बनी हुई है। सोमवार को सीएमओ कार्यालय में हलचल रही है। आरसीएच और दवा स्टोर एवं झोलाछाप का पटल ने के लिए सबसे ज्यादा डिप्टी सीएमओ और एसीएमओ की इच्छा है। इन तीन पदों का चार्ज लेने के लिए सीएमओ को तरह-तरह की जानकारियां दी जा रही हैं और चर्चाएं हो रही हैं। एक डिप्टी सीएमओ तो दवा स्टोर के चार्ज को लेकर अड़ गए हैं और सीएमओ से कह रहे हैं कि वह इस पटल को दे चुके हैं और कई महीनों से उनके पास पटल नहीं ह...