फरीदाबाद, फरवरी 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट सड़कों और पार्क में लगी स्ट्रीट लाइटें कई माह से खराब पड़ी है। कुछ खंभों से लाइटें गायब हो गई है। दावा था कि कमांड एंड कंट्रोल रूम से जुड़ी लाइटों के खराब होते ही तुरंत अधिकारियों को सूचना मिल जाएगी और जल्द उन्हें ठीक कर दिया जाएगा। लेकिन हकीकत इससे काफी अलग नजर आ रही है। शहर के विभिन्न इलाकों में लगी स्ट्रीट लाइटों में से करीब 60 प्रतिशत लाइटें खराब पड़ी हैं। शहर में सेक्टर-21ए, बी, सी, ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-29-बाईपास रोड, गांधी कॉलोनी-आईटीआई रोड, पटेल चौक-बड़खल रोड आदि सड़कों को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाया गया है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से सेक्टर-21बी में एक स्मार्ट पार्क भी बनाया गया है। सड़कों और पार्क में लगी लाइटों को सेक्टर-20 ...