सिमडेगा, अगस्त 30 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-4 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कमांडो ब्रदर्स रांची और न्यू स्टार गड़गड़बाहर के बीच खेला गया। शनिवार को खेले गए मैच में कमांडो ब्रदर्स रांची ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यू स्टार गड़गड़बाहर को 3-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला आज प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को फुअबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मैच कमांडो ब्रदर्स रांची और उमेश ब्रदर्स राउरकेला के बीच रविवार को दोपहर 3 बजे से प्रखंड मैदान में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में पांच विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इनमें कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, जगन्नाथपुर विधायक स...