सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- जिले में एसएसपी की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) कमांडो की तर्ज पर काली वर्दी से लैस किया गया है। एसएसपी की स्कॉर्ट में चलने वाले पुलिसकर्मी काली वर्दी ही पहनेंगे। सोमवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है। पुलिस लाइन में कप्तान की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी काली वर्दी में ही दिखाई दिए हैं। एसएसपी के निर्देशानुसार यह व्यवस्था की गई है। दरअसल, अभी तक कप्तान के स्कॉर्ट में साथ चलने वाले हथियारों से लैस पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में दिखाई देते थे, लेकिन अब यह पुलिसकर्मी काली वर्दी में एनएसजी कमांडो की तर्ज पर दिखाई देंगे। एनएसजी कमांडो की तरह इनको काली वर्दी से पहनाई गई है। एनएसजी कमांडो की तर्ज पर ही इनके जूते और हथियार दिखेंगे। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशानुसार ही यह व्यवस्था की गई है। काली व...