पीटीआई, फरवरी 19 -- कल दिल्ली के रामलीला मैदान में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह है। एक अधिकारी ने बताया कि इसके चलते शहर के मध्य, उत्तर और नई दिल्ली इलाके में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इस समारोह में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।रामलीला मैदान के पास तैनात होंगे 5 हजार जवान अधिकारी ने बताया कि 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां कड़ी निगरानी रखेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर रामलीला मैदान और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ 5,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। हमने 2,500 से अधिक रणनीतिक बिंदुओं की पहचान की है, जहां भारी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। यह भी पढ़ें- दिल्ली में कौन बनेगा CM, पर्ची में किसका निकलेगा नाम; 3 की...