लातेहार, फरवरी 15 -- लातेहार प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कैंप में सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट याद राम बनुकर की अध्‍यक्षता में सदर प्रखंड के विभिन्‍न पंचायतों के मुखिया व सरपचं आदि की बैठक हुई। जिसमें कमाडेंट श्री बुनकर ने जन प्रति‍निधियों से उनके क्षेत्र की समस्‍याओं को जाना। उन्‍होने कहा कि ग्रामीण किसी भी समस्‍या के समाधान के लिए उनके पास आ सकते हैं। समस्‍याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जायेगा। बैठक में स्‍वयंसहायता समूहों की महिलाओं को स्‍वरोजगार से जोड़ कर उन्‍हे स्‍वावलंबी बनाने की बात कही गयी। उन्‍हें रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए रद्दी पेपर से बनाये जाने वाली विभिन्‍न वस्‍तुओं को बनाने को ले कर प्रेजेंटेशन व अभ्‍यास करा कर जानकारी दी गयी। कमाडेंट ने म‍हिलाओं को हर संभव मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। मौके...