नई दिल्ली, जुलाई 7 -- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड विभाग के एडिशनल एसपी (कमांडेंट) नवनीत जोशी और कंपनी कमांडर (CI) जितेंद्रपाल सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई MI रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर के अंदर कमांडेंट के कमरे में की गई, जहां आरोपियों ने निलंबन बहाल करवाने की एवज में एक जवान से 25 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। सूत्रों के मुताबिक, ACB को होमगार्ड में तैनात एक निलंबित जवान की शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसे सेवा में पुनः बहाल करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई खत्म करने के नाम पर लगातार रिश्वत मांगी जा रही है। जवान ने आरोप लगाया कि कमांडेंट नवनीत जोशी और कंपनी कमांडर जितेंद्रपाल सिंह द्वारा दो लाख रुपए की डिमांड की गई थी। पहल...