बरेली, जनवरी 4 -- डिवीजनल कमांडेंट एवं जिला कमांडेंट कार्यालय के विस्तार के लिए कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है। डीएम के निर्देश पर सदर तहसील ने कार्यालय के बगल में स्थित सरस हाट की जमीन के कागज खंगालने शुरू कर दिए हैं। जमीन का मौका मुयायना भी हो गया है। डोहरा ग्राम पंचायत में डिवीजनल कमांडेंट एवं जिला कमांडेंट कार्यालय बना हुआ है। इस कार्यालय के बगल में ही गांव की बाजार लगती है। इसकी जमीन पर ही कार्यालय के विस्तार का प्रस्ताव तैयार हुआ है। इस क्रम में बाजार की जमीन के संबंध में जानकारी लेने जब विभागीय अधिकारी सदर तहसील पहुंचे तो पता चला कि यह सामान्य बाजार न होकर सरस हॉट है। ग्रामीण रोजगार सृजन के लिए 1 जनवरी 2010 को इसका लोकार्पण हुआ था। अब जमीन की फाइल निकाली जा रही है। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने मौके पर जाकर जमीन को देखा भी है। अब इस...