बलिया, सितम्बर 17 -- रसड़ा। बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण संख्या-289 का आठवें दिन एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर वाराणसी-ए के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ सिन्हा ने कैंप का निरीक्षण किया। कैंप कमांडेंट कर्नल अनुराग तिवारी और डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल रविंद्र किंगरा के कुशल निर्देशन में संचालित यह दस दिवसीय शिविर एनसीसी कैडेटों के व्यक्तित्व विकास और सैन्य प्रशिक्षण में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है। निरीक्षण के दौरान कैडेटों ने ब्रिगेडियर सौरभ सिंहा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके उपरांत उन्होंने कैडेटों के लिविंग एरिया, आप्टिकल, फायरिंग रेंज, डाइनिंग हॉल और पाकशाला का गहन निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए सराहना की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सि...