बागेश्वर, दिसम्बर 24 -- कांडा, संवाददाता। कमस्यार महोत्सव का दूसरे दिन लोकगायिका दीपा नगरकोटी और लोकगायक राकेश खनवाल के नाम रहा। दोनों कलाकारों ने तीन घंटे तक दर्शकों को अपनी कला के साथ बांधे रखा। खोल दे माता, खोल भवानी धार में किवाड़ा भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नॉन स्टॉप कार्यक्रम चला। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि यह महोत्सव लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम कर रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पीएस डसीला इंटर कॉलेज देवतोली मैदान में आयोजित कार्यक्रम में फर्स्वाण ने कहा कि कमस्यार महोत्सव प्रवासियों को जोड़ने का काम कर रहा है। यह सबसे सराहनीय कदम है। इससे रिवर्स पलायन को मदद मिलेगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि सरकार महोत्सवों को बढ़ाने का काम कर रही ...