कटिहार, जुलाई 7 -- मनिहारी नि स नगर के कन्या मध्य विद्यालय में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का चुनाव को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया। यह आमसभा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मनिहारी के पत्र के आलोक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार चौरसिया के पर्यवेक्षण मे सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हो गया। इस चुनाव में विद्यालय पोषक क्षेत्र के 40 अभिवावको ने भाग्य आजमाया। जिसमें से दस सदस्यों ने बहुमत से जीत हासिल की। विद्यालय शिक्षा समिति की पदेन अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद लक्खी देवी ने अपने नव गठित सदस्यो को बधाई दिया । उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सदस्य हरेक बैठक मे नियमित रूप से भाग लेंगे । विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह पर्यवेक्षक मुकेश कुमार चौरसिया ने कहा की चुनाव पुरी पारदर्शिता के साथ कराया गया है । उन्होंने बाल सांसद तथा मीना मंच ...