नई दिल्ली, अगस्त 7 -- शाहरुख खान ने जीरो फिल्म में बौने का रोल निभाया था। इंडियन एक्टर और राइटर एमएम फारूकी (लिलीपुट) ने शाहरुख की एक्टिंग पर एक बार फिर गुस्सा निकाला है। उनका कहना है कि शाहरुख को देखकर कहीं से बौने का फील नहीं आ रहा था बल्कि उनके अंदर का हीरो हावी हो रहा था। लिलीपुट ने कहा कि शाहरुख ने कमल हासन को कॉपी किया लेकिन वह उनके पैरों की धूल भी नहीं। उनका यह बयान शाहरुख को नैशनल अवॉर्ड मिलने के बाद आया है।बौने भी आम इंसानों की तरह होते हैं रेड एफएम के पॉडकास्ट में लिलीपुट ने शाहरुख खान की एक्टिंग की आलोचना की। वह बोले कि देखने वाला व्यक्ति अंधे का रोल निभा सकता है लेकिन एक ऐवरेज-लंबाई के इंसान के लिए बौने के रोल में कन्विंसिंग दिखना चुनौतीभरा है। लिलीपुट ने कहा कि बौने भी आम इंसानों की तरह होते हैं। उनके हाथों के मूवमेंट्स, इमोश...