रुद्रपुर, जुलाई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड जू-जित्सु खिलाड़ी कमल सिंह को मुंबई में पांच दिवसीय सेमिनार में विश्व के प्रसिद्ध कोच ब्राजील के प्रोफेसर ओलावो अब्रेउ एवं भारत के प्रोफेसर अमरजीत सिंह लोहान द्वारा संयुक्त रूप से ब्लू बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया गया। आईबीजेजेएफ से बेल्ट प्राप्त करने वाले कमल सिंह उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसकी जानकारी कमल सिंह के कोच ऋषि पाल भारती ने दी। उन्होंने बताया कि 24 से 28 जुलाई तक मुंबई में आयोजित पांच दिवसीय सेमिनार में कमल सिंह को ब्लू बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कमल सिंह कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर चुके हैं। वर्तमान में कमल सिंह जिला खेल विभाग ऊधमसिंह नगर में कॉन्ट्रेक्ट जू-जित्सु कोच है। कमल सिंह के रुद्रपुर पहुंचने पर जिला जू-जित्सु एसोसिए...