धनबाद, जुलाई 9 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा भेलाटांड़ दुर्गा मंदिर मैदान में 16 जुलाई से 12 वीं स्वर्गीय कमल महतो मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड राज्य के कई फुटबॉल खिलाड़ी भाग लेंगे। कोयलांचल फुटबॉल क्लब के नेतृत्व में आयोजित इस टूर्नामेंट में झारखंड के आठ दिग्गज टीमों के खिलाड़ी भाग लेगे। सभी टीम झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन से पंजीकृत है। इस संबंध में मंगलवार को टाटा भेलाटांड़ ग्राउंड में कोयलांचल एफसी, कमल महतो मेमोरियल ट्रस्ट, खेलप्रेमी, खिलाड़ियों की एक संयुक्त बैठक हुई। बैठक में इस टूर्नामेंट को भव्य रूप देने को लेकर विचार विमर्श किया गया। टूर्नामेंट का मुख्य आयोजक वार्ड छह के निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र कुमार महतो व कोयलांचल एफसी के चेयरमेन बिमल टुडू ने बताया कि टूर्नामेंट में सभी टीम में उम्दा खिलाड़ी भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्...