देवघर, जुलाई 13 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थानांर्गत पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरशाला गांव अवस्थित बड़का तालाब में कमल फूल तोड़ने उतरे सारठ थाना क्षेत्र के बामनगामा तिवारी टोला निवासी 47 वर्षीय परितोष तिवारी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम को ही वह तालाब से कमल फूल तोड़ने गए थे। देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसी बीच किसी ने बताया कि शुक्रवार शाम उन्हें गोबरशाला तालाब में देखा था। उसके बाद परिजनों ने तालाब के पास जाकर देखा लेकिन रात रहने के कारण खोजबीन नहीं कर पाए। शनिवार सुबह तालाब में शव तैरता दिखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने पथरड्डा ओपी की पुलिस को सूचना देते हुए शव तालाब से बाहर निकालने में जुट गये। सुबह लगभग 10 बजे दर्जनों ग्रामीणों के तालाब में उतरकर काफी मशक्कत के बाद तालाब से मृतक के...