आगरा, जून 7 -- कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में मंगलवार को पाण्डव निर्जला एकादशी और कमल मनोरथ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर को कमल और अन्य पुष्पों से सजाया गया। भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम को गुलाबी रंग की कमल पुष्पों की पोशाक पहनाकर शृंगारित किया गया। भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए ढोलक-मृदंग की धुन पर नृत्य किया। मंदिर परिसर हरि बोल और हरे राम, हरे कृष्ण के जयघोषों से गूंजता रहा। भक्तों ने पूरे श्रद्धाभाव से भगवान के दर्शन किए। कार्यक्रम की शुरुआत पाण्डव निर्जला एकादशी की कथा से हुई। मंदिर अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने बताया कि यह व्रत वर्ष की सभी एकादशियों से अधिक महत्व रखता है। महाभारतकालीन कथा का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि पांडवों में भीमसेन ने यह व्रत रखा था, जिससे वर्षभर की एकादशियों का पुण...