लखनऊ, जून 20 -- अखिल भारतीय खत्री महासभा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को दुबग्गा स्थित बेबियन इंपिरियल हेरिटेज रिसोर्ट में आयोजित किया गया। समारोह में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल कृष्ण मेहरोत्रा (कम्मो भाई) को शपथ दिलायी। इसके बाद राष्ट्रीय महामंत्री विजय खन्ना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पुरी, कोषाध्यक्ष राकेश कपूर, संगठन व राष्ट्रीय प्रवक्ता नवीन सेठ, कार्यकारिणी सदस्य श्याम कौशल ने भी शपथ ली। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बहुत समय बाद खत्री समाज का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम हो रहा है। हम सभी को समाज हित में कार्य करना है। जिससे समाज के साथ राष्ट्र भी मजबूत हो। हम सभी को ऐसा कार्य करना चाहिए, जिससे पूरे समाज को लाभ पहुंचे। समारोह में पूर्व जस्टिस यूके धवन, ...