बक्सर, जुलाई 8 -- अनदेखी गंदे पानी के जमाव व सड़ांध के बीच सांसें ले रहे लोगों में बढ़ रहा नगर परिषद के प्रति गुस्सा नालियों के जाम रहने से पेट्रोल पंप के पास सड़क पर फैल रहा गंदा पानी पंप के नालियों पर ढाला गया स्लैब टूटा, गंदे पानी में गिर रहे वाहन चालक फोटो संख्या-16, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव में नालियों के जाम रहने से स्टेशन रोड के कमल नगर और पेट्रोल पंप के समीप जलजमाव। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नालियों के जाम रहने से शहर के वार्ड 18 के कमल नगर में पिछले छह माह से पानी का निकास अवरूद्ध हो गया है। साफ-सफाई नहीं होने के कारण नालियों का पानी ओवरफ्लो कर सड़कों पर फैलने लगा है। स्टेशन रोड में पंप के बाहर पानी के जमाव से परेशानी बढ़ गई है। दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कमलनगर स्टेशन रोड का रिहायशी इलाका है। महाराज पेट्रोल पंप ...