हल्द्वानी, अगस्त 30 -- भीमताल। शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित कमल ताल के पास शनिवार को सड़क धस गई। स्थानीय समाजसेवी पूरन बृजवासी ने सड़क के धसने की सूचना लोक निर्माण विभाग को दी। पूरन बृजवासी ने बताया शनिवार को दिन में कमल ताल के पास सड़क धसने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से धसी हुई सड़क के आस-पास पत्थर और होर्डिंग लगाई गई हैं, ताकि कोई दुर्घटना न हो। जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग की जेई नेहा सिंह ने बताया सूचना मिलने पर निरीक्षण किया गया अभी रास्ता खुला है। प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...