बस्ती, जनवरी 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हरैया थाना क्षेत्र के बिहरा सेमरहिया गांव में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में रविवार की भोर में भीषण आग लग गई, जिससे भारी नुकसान हुआ। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग की लपटों के सामने हर कोई बेबस नजर आया। बताया जा रहा है कि यह गोदाम बस्ती के 'कमल टेंट हाउस' का है, जहां बड़े कार्यक्रमों के लिए टेंट, कुर्सी, पंडाल और अन्य सामान रखा जाता था। इसी टेंट हाउस का एक अन्य गोदाम भी हरैया थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में स्थित है, जहां से कार्यक्रमों के लिए सामान का आवागमन होता है। रात करीब 3 बजे गोदाम में मौजूद कर्मचारियों ने अचानक धुआं निकलते देखा। जब तक वे कुछ समझ पाते, आग विकराल रूप ले चुकी थी। इसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर फायर ब्...