देहरादून, अक्टूबर 23 -- कमल ज्वैलर्स ने गुरुवार को उत्तराखंड ज्वैलरी फेस्टिवल के बंपर ड्रॉ के विजेताओं की घोषणा की। एस्लेहाल स्थित शोरूम में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने विजेताओं को पुरस्कार के रूप में एसयूवी से लेकर डायमंड सेट तक बांटे गए। कमल ज्वैलर्स के सीएमडी कमल रस्तोगी ने कहा कि उनके ब्रांड पर उत्तराखंड वासियों का हमेशा से भरोसा रहा है। जिसके चलते हमेशा उन्हें लोगों को प्यार और स्नेह मिला है। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल सीजन में जो भी ग्राहक हमसे जुड़े थे उनके लिए 22 सितंबर से ये मेगा और लकी ड्रा योजना शुरू की गई थी।जिसमें विजेताओं के नाम की घोषणा गुरुवार को भव्य समारोह के दौरान की गई। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के दौरान सैकड़ों विजेता हर सप्ताह वीकली ड्रॉ के माध्यम से चुने गए, जबकि मेगा ड्रॉ में अब तक के सबसे बड़े 4,500 से अधिक गि...